
पिछले कुछ समय से अस्वस्थ थे 75 वर्षीय शंकर दत जोशी
देवभूमि टुडे
चंपावत। प्रांतीय रक्षक दल कर्मी वर्तमान में चंपावत तहसील के चालक रमेश जोशी के पिता शंकर दत्त जोशी (76) का निधन हो गया। डाक विभाग में सेवारत रहे शंकर दत्त जोशी पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ थे। वे अपने पीछे भरापूरा परिवार छोड़ गए हैं। कल रविवार को ताड़केश्वर घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया। चिता को मुखाग्नि उनके तीनों पुत्र मोहन जोशी, ललित मोहन जोशी और रमेश जोशी ने दी।
बनलेख निवासी शंकर दत जोशी के निधन पर चंपावत दुग्ध संघ की अध्यक्ष पार्वती देवी, चंपावत दुग्ध संघ के निदेशक कृष्णानंद जोशी, पूर्व ग्राम प्रधान मोहन जोशी, वरिष्ठ पत्रकार दिनेश चंद्र पांडेय, चंपावत जिला पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्र बल्लभ ओली, महामंत्री सतीश जोशी सत्तू, योगेश जोशी, गिरीश सिंह बिष्ट, कैलाश पांडे, ललित मोहन जोशी, चंद्रशेखर जोशी, सूचना विभाग के सुरेश पांडेय, खिलानंद भट्ट आदि के अलावा PRD कर्मचारी एसोसिएशन ने शोक जताया है।

