जंगली जानवरों की दस्तक से दहशत…कहीं हाथी का उत्पात, कहीं तेंदुए का खौफ

टनकपुर के बूम क्षेत्र में हाथी ने गेट तोड़ा, हल्दी की फसल बर्बाद की
चल्थी के पास सेलाड़ में तेंदुए ने दिनदहाड़े बकरी को मारा
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। चंपावत जिले के पहाड़ी और मैदानी क्षेत्र में जंगली जानवर लोगों के लिए मुसीबत बने हैं। मैदानी क्षेत्र में टनकपुर के करीब बूम में हाथी तोड़फोड़ कर रहा है, तो वहीं पहाड़ी क्षेत्र में तेंदुए ने एक बकरी को अपना निवाला बनाया।
टनकपुर से 8 किमी दूर बूम क्षेत्र में 26 जुलाई की रात एक हाथी ने आबादी वाले क्षेत्र में दस्तक दी। हाथी ने एक घर का गेट तोड़ा। पास के ही खेत में बोई गई हल्दी की फसल को बर्बाद किया। ग्रामीणों के शोर मचाने के बाद किसी तरह हाथी वहां से दूसरी दिशा में चला गया।
उधर चल्थी के पास सेलाड़ गांव में 27 जुलाई की अपरान्ह एक तेंदुए के गांव में आने से दहशत मच गई। लोगों के हल्लेगुल्ले के बाद तेंदुआ आबादी वाली जगह से जंगल की ओर भाग गया। लेकिन जाने से पहले रेखा देवी की एक बकरी को मार डाला। सेलाड़ गांव के सामाजिक कार्यकर्ता संजय चौड़ाकोटी ने वन अधिकारियों से जंगली जानवरों के हमले से निजात दिलाने का आग्रह किया है। वहीं वन अधिकारियों का कहना है कि काफी कार्मिक त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव में लगे हैं, इसके बावजूद विभाग जरूरी कदम उठाएगा।

error: Content is protected !!