कारगिल विजय दिवस…शहीदों को श्रद्धांजलि, कारगिल योद्धा का सम्मान

देशभक्ति की झांकी निकाली, प्रतियोगिताएं हुईं
डीएम, एसपी सहित जन प्रतिनिधियों ने वीर सैनिकों को दी श्रद्धांजलि
पूर्व सैनिकों से स्कूलों में शौर्य गाथाएं सुनाने की अपील की
देवभूमि टुडे
चंपावत। कारगिल विजय दिवस पर 26 जुलाई को चंपावत जिले में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। चंपावत के सैनिक कल्याण परिसर के शहीद स्मारक में डीएम मनीष कुमार, एसपी अजय गणपति, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल (सेवानिवृत्त) उमेद सिंह आदि ने दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर पुलिस की टुकड़ी ने गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया।
इस मौके पर कारगिल युद्ध में अदम्य बहादुरी दिखाने वाले 12 जाट रेजिमेंट के नायक रहे दान सिंह मेहता को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कारगिल योद्धा नायक दान सिंह मेहता ने जंग के अनुभव साझा किए। साथ ही शहीदों के परिजनों और वीर नारियों शहीद राहुल रैंसवाल की मां हरू देवी, विक्रम सिंह की पत्नी पार्वती देवी, जगत सिंह की मां बच्ची देवी को भी शॉल ओढ़ाकर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।
डीएम ने कहा कि कारगिल के बहादुर शहीदों के बलिदान से ना केवल देश की सीमा सुरक्षित हैं, बल्कि ये बलिदान हमे जिम्मेदारी और कर्तव्यनिष्ठा का भी स्मरण कराता है। उन्होंने पूर्व सैनिकों से स्कूलों में जाकर बलिदानियों की शौर्य गाथाओं को सुनाने की अपील भी की। डीएम मनीष कुमार ने बताया कि पाटी क्षेत्र में सैनिकों के लिए रेस्ट हाउस और सैनिक कार्यालय की स्थापना की जा रही है। पूर्व सैनिकों और उनके परिजनों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं भी संचालित की जा रही है। एसपी ने कहा कि सीमाओं पर हमारे जवान सजग हैं, इसलिए हम सुरक्षित हैं। उन्होंने युवाओं से नशे, साइबर फ्रॉड और अन्य सामाजिक बुराइयों से दूर रहकर सैनिकों की तरह अनुशासित और निर्भीक बनने की अपील की। कर्नल (सेवानिवृत्त) बीडी जोशी ने शहीदों को नमन करते हुए कहा कि हमें वीरों के आदर्शों को जीवित रखने की प्रेरणा दी।
एनसीसी कैडेट्स ने मार्च पास्ट एवं झांकी के साथ साथ देशभक्ति गीत पेश किए। सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तां हमारा, ए मेरे वतन के लोगो सहित देशभक्ति के गीत प्रस्तुत किए। कारगिल विजय दिवस पर विभिन्न स्कूलों में हुई प्रतियोगिताओं में अंतरविद्यालय निबंध प्रतियोगिता में राकेश सिंह, संजना रैंसवाल एवं राखी भंडारी ने क्रमश: पहले तीन स्थान प्राप्त किए। चित्रकला प्रतियोगिता में वर्धा जोशी, उर्वशी और माही क्रमश: पहले तीन स्थान पर रहे। सामाजिक कार्यकर्ता राजेंद्र गहतोड़ी के संचालन में हुए कार्यक्रम में एनसीसी व एसएसबी के अधिकारी के साथ ही अर्धसैनिक बलों के अधिकारी, वीर नारियां, पूर्व सैनिक, एनसीसी के कैडेट्स, स्कूली बच्चे और गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

error: Content is protected !!