पूर्णागिरि मार्ग पर ढाई घंटे बंद रही आवाजाही

सुबह 7 बजे से बंद टनकपुर ककरालीगेट-ठुलीगाड़ सड़क 9.21 बजे खुली
चंपावत जिले की दो ग्रामीण सड़कें भी हैं बंद
देवभूमि टुडे
चंपावत/पूर्णागिरि धाम। बिन बारिश पूर्णागिरि मार्ग के लिए जाने वाली सड़क करीब ढाई घंटे बंद रही। टनकपुर ककरालीगेट-ठुलीगाड़ सड़क पर बाटनागाड़ के पास एकाएक मलबा आने से आवाजाही आज 26 जुलाई की सुबह 7 से बंद रही। मलबा हटाने के बाद सड़क को 9.21 बजे खोला जा सका। करीब ढाई घंटे रोड बंद होने से पूर्णागिरि धाम जाने वाली श्रद्धालुओं की आवाजाही भी नहीं हो सकी।
चंपावत जिले की दो ग्रामीण सड़कें (धौन-दियूरी-बजौन और धौन-सल्ली रोड) सुबह से बंद हैं। जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र के मुताबिक इन सड़कों को खोलने के लिए मशीनें भेजी गई हैं। वहीं बीते 24 घंटे में चंपावत को छोड़ जिले में कहीं भी बारिश नहीं हुई। सिर्फ चंपावत में पिछले 24 घंटे में 2.50 मिलीमीटर बारिश हुई है।

error: Content is protected !!