पंचायती चुनाव…वोटिंग स्थगन होने की दशा में तय हुईं पुनर्मतदान की तारीखें

चंपावत के जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार ने जारी किया आदेश
देवभूमि टुडे
चंपावत। त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव के लिए मतदान की तैयारी पूरी हो चुकी है। वहीं चंपावत जिले के पहले चरण के लिए मतदान 24 जुलाई और दूसरे चरण की वोटिंग 28 जुलाई को होगी। अलबत्ता मौसम की चुनौती से निपटने के लिए भी सभी इंतजामात किए गए हैं। इसके बावजूद मौसम के मद्देनजर अगर किसी मतदान केंद्र में निर्धारित तिथियों में वोटिंग नहीं होने की दशा में तारीखें तय की गई है। इसे लेकर चंपावत के जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार ने आदेश जारी किया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि यदि किसी क्षेत्र में मतदान तिथि को आपात स्थिति होती है और मतदान स्थगित किया जाता है, तो उस स्थिति में पुनर्मतदान की व्यवस्था की जाएगी। पुनर्मतदान की आवश्यकता की पुष्टि के लिए संबंधित मतदान स्थलों का गहन निरीक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी और प्रेक्षक करेंगे। निरीक्षक के बाद आख्या व संस्तुति सहित सूची मतदान दिवस के शाम तक राज्य निर्वाचन आयोग को भेजी जाएगी। पहले चक्र 24 जुलाई को मतदान स्थगन होने वाली जगह 28 जुलाई को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी। जबकि दूसरे चक्र 28 जुलाई को मतदान स्थगन होने वाली जगह 30 जुलाई को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार व आदेश।
error: Content is protected !!