
भारी बारिश के मद्देनजर टनकपुर व बनबसा के स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत जिले के अधिकांश हिस्सों में बीते 24 घंटे में भारी बारिश हुई है। पहाड़ से ज्यादा बारिश जिले की मैदानी हिस्सों में हुई। सबसे कम 12 मिलीमीटर बारिश पाटी, तो सबसे ज्यादा 161 मिलीमीटर बारिश बनबसा में हुई है। भारी बारिश होने के पूर्वानुमान के चलते टनकपुर व बनबसा के स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र आज 21 जुलाई को बंद रखने के पहले ही आदेश जारी किए जा चुके हैं।
वही भारी बारिश से आए मलबे के चलते चंपावत जिले के ग्रामीण क्षेत्रों की 5 सड़कें बंद हुई। सुबह बंद क्वारखोली-पम्दा सड़क को खोल दिया गया है। जबकि शेष 4 (पनिया- रीठाखाल, मंच-कारी, मंच-नीड और धौन-सल्ली) सड़कें अभी बंद हैं। जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र के मुताबिक इन सभी सड़कों को खोलने के लिए जेसीबी मशीनें भेजी गई हैं।
चंपावत जिले में बारिश (21 जुलाई सुबह 8 बजे तक):
चंपावत: 42, लोहाघाट:18, पाटी:12, टनकपुर: 83.80 और बनबसा: 161 मिलीमीटर




