first Aid है जीवन रक्षक… कार्यशाला संपन्न

चंपावत के राजकीय नर्सिंग कॉलेज में Medical first Aid कार्यशाला में छात्र-छात्राओं को दी गईं उपयोगी जानकारियां
देवभूमि टुडे
चंपावत। राजकीय नर्सिंग कॉलेज एवं इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी के संयोजन से नर्सिंग कॉलेज के बीएससी नर्सिंग के द्वितीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं की तीन दिनी मेडिकल प्राथमिक इलाज (फर्स्ट एड) कार्यशाला संपन्न हुई। सीएमओ डॉ. देवेश चौहान और रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्यों ने छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किए।
कार्यशाला में रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष राजेंद्र गहतोड़ी ने छात्र-छात्राओं को नर्सिंग में प्राथमिक चिकित्सा की उपयोगिता की जानकारी दी। रेड क्रॉस सोसाइटी के उपाध्यक्ष डॉ. आरके जोशी ने कहा कि समय गवाए बगैर सही तरह से दी जाने वाली प्राथमिक चिकित्सा जीवन को बचाने में बेहद मददगार होती है। रेड क्रॉस समिति के सदस्य और RSETI (ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान) के सेवानिवृत्त निदेशक जनार्दन चिल्कोटी ने रेड क्रॉस सोसाइटी के कामकाज की जानकरी देने साथ ही छात्र-छात्राओं की काउंसिलिंग भी की। जिला अस्पताल के डॉ. गौरांग जोशी ने छात्र-छात्राओं को ट्राइएज (गंभीर रोगियों को चिकित्सा देने की विधि) के बारे में रोल प्ले के माध्यम से जानकारी दी। कार्यशाला में कॉलेज की प्राचार्या डॉ. रश्मि रावत, ज्योति गोदियाल, रूपाली वर्मा, हरिकांत शर्मा, NHM के DPM प्रेम बल्लभ भट्ट आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!