
टनकपुर के गैडाखाली गांव के एक नागरिक ने एसडीएम को पत्र भेज कार्रवाई की मांग की
बिजली लाइन की मरम्मत और लाइन बदलने के दौरान पेड़ों को नुकसान पहुंचाने का लगाया आरोप
ऊर्जा निगम के EE विजय कुमार सकारिया ने दिए जांच के आदेश
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। एक ओर हरेले पर्व में बड़ी संख्या में पौधारोपण किया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ पेड़ों को नुकसान पहुंचाने का आरोप लग रहा है। और ये तोहमत लगा है ऊर्जा निगम पर। टनकपुर के गैडाखाली गांव में बिजली लाइन की मरम्मत और लाइन बदलने के दौरान नाप भूमि में गलत तरीके से वृक्षों के कटान का ऊर्जा निगम पर आरोप लगा है। इसे लेकर गैडाखाली गांव के एक नागरिक ने एसडीएम को पत्र भेज कार्रवाई करने का आग्रह किया है।
शिकायती पत्र में ग्रामीण रवि सिंह बोहरा ने आरोप लगाया कि 12 जुलाई को ऊर्जा निगम के जेई नरेंद्र श्रीवास्तव और योगेश भट्ट बिजली मरम्मत काम और लाइन को शिफ्ट किया। इस दौरान निगम के दोनों कार्मिकों ने उनकी नाप जमीन में लगे 12 (आम, हल्दू, आंवला, सागौन, शीशम प्रजाति के) पेड़ों को नुकसान पहुंचा दिया। बोहरा का कहना है कि जब ऊर्जा निगम ने ये कार्रवाई की, उस वक्त घर में सिर्फ उनकी 77 साल की बुजुर्ग मां मौजूद थी। 17 जुलाई की शाम जब वे घर पहुंचे, तो पेड़ों को हुए नुकसान का पता चला। एसडीएम को भेजे ज्ञापन में उन्होंने कार्रवाई करने की मांग की है।
वहीं यूपीसीएल के चंपावत खंड के अधिशासी अभियंता विजय कुमार सकारिया का कहना है कि मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। टनकपुर के उप खंड अभियंता को जांच करने को कहा गया है। जांच रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।



