बगवाल मेले में मिलेगी शटल सेवा की सुविधा

SDM नीतू डांगर ने व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया, जारी किए दिशा निर्देश
5 अगस्त से शुरू हो 12 दिन तक चलेगा बगवाल मेला
देवभूमि टुडे
चंपावत/देवीधुरा। SDM नीतू डांगर ने मां वाराही धाम देवीधुरा में 5 अगस्त से शुरू होने वाले 12 दिनी बगवाल मेले की तैयारियों का जायजा लिया। बगवाल 9 अगस्त को होगी। उन्होंने हेलीपैड, बाजार में चल रहे नाली निर्माण, सड़कों की सफाई, सुलभ शौचालयों की व्यवस्था, कमरों की साज-सज्जा और खामों के रास्तों की स्थिति का बारीकी से अवलोकन किया।
ARTO मनोज बागोलिया ने बताया कि इस बार मेले में श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुविधा के लिए कनवाड़ बैंड से हनुमान मंदिर तक शटल सेवा शुरू की जाएगी। शटल सेवा का किराया 25 रुपये प्रति सवारी निर्धारित किया गया है। एसडीम ने मेले में सुरक्षा, सफाई और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार ईश्वर सिंह भीमा, कानूनगो मयंक सिंह चौड़िया, मेला समिति के अध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट, रेंजर श्याम सिंह कठायत, कीर्ति बल्लभ जोशी, जगदीश कुमार सलमान, दीपक चम्याल, मनोज कठैत, सुनील शर्मा, हयात सिंह, बिशन सिंह, हर्षवर्धन गड़िया, दीपक गुप्ता सहित अन्य अधिकारी और मेला समिति के सदस्य मौजूद थे।

error: Content is protected !!