
चंपावत के बालेश्वर महादेव मंदिर में महा शिवपुराण कथा का श्रीगणेश, शुभारंभ मौके पर निकल गई कलश यात्रा
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत के बालेश्वर महादेव मंदिर में महाशिवपुराण कथा का श्रीगणेश हुआ। शुभारंभ मौके पर चंपावत में कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा बालेश्वर महादेव मंदिर से मोटर स्टेशन सड़क होते हुए नागनाथ मंदिर तक निकाली गई। कलश यात्रा वापस बालेश्वर मंदिर में सम्पन्न हुई। इस दौरान मंदिर में बच्चों ने शिव तांडव किया। दोपहर बाद कथा वाचक राजेंद्र प्रसाद ने कथा वाचन किया। कहा कि शिव की कथा इंसान को सन्मार्ग की राह दिखाते हुए मानवता का कल्याण करती है। 18 जुलाई को शुभारंभ मौके पर मानेश्वर महादेव मंदिर के पीठाधीश धर्मराज आनंदपुरी जी महाराज, मंदिर समिति के अध्यक्ष देवीलाल वर्मा, व्यापार संघ अध्यक्ष विकास साह, महंत पवन गिरी, मुक्तेश वर्मा, सनी वर्मा, रितेश राय, गौरव पांडेय सहित कई लोग मौजूद थे।


