Defence Correspondents Course करेंगे चंपावत के रितिक

इस Course के लिए चयनित होने वाले देश के 35 पत्रकारों में से उत्तराखंड के अकेले पत्रकार हैं रितिक भंडारी
पाठ्यकम के जरिए जानेंगे रक्षा, सुरक्षा और सामरिक विषयों की बारीकियां
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत के युवा पत्रकार रितिक भंडारी का चयन रक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित DCC (Defence Correspondents Course) 2025 के लिए हुआ है। इस वर्ष देशभर से 35 और उत्तराखंड से मात्र एक पत्रकार का चयन हुआ है। जिसमें उत्तराखंड से चंपावत के युवा रितिक भी शामिल हैं।
यह प्रतिष्ठित कोर्स देशभर के चुनिंदा युवा पत्रकारों के लिए आयोजित किया जाता है, जिसमें रक्षा, सुरक्षा और सामरिक विषयों की व्यावहारिक जानकारी दी जाती है। 3 सप्ताह तक चलने वाले इस कोर्स में युवा पत्रकारों को थल सेना, वायु सेना, नौसेना के अध्ययन और प्रशिक्षण का अवसर मिलेगा। कोर्स के दौरान देश के विभिन्न क्षेत्रों में विशेषज्ञ अधिकारियों के साथ संवाद सहित कई गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। यह कार्यक्रम पत्रकारों को रक्षा नीति, संचालन और रणनीति की बेहतर समझ देगा। हिम्मत सिंह भंडारी के बेटे रितिक भंडारी के DCC के लिए चयनित होने पर जिला सूचना अधिकारी धीरज सिंह कार्की सहित तमाम पत्रकारों ने खुशी जताई है।

रितिक भंडारी।
error: Content is protected !!