चरस संग नैनीताल का युवक रीठा साहिब से दबोचा

1 किलो 560 ग्राम चरस के साथ पंकज सिंह मेहरा को रीठा साहिब पुलिस ने बाइक के साथ पकड़ा
देवभूमि टुडे
चंपावत/रीठा साहिब। रीठा साहिब पुलिस ने 1 किलो 560 ग्राम चरस के साथ नैनीताल से दबोचा। बाइक संग आरोपी को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया गया है।
रीठा साहिब थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस और एसओजी टीम ने चेकिंग के दौरान 16 जुलाई को रीठा साहिब मार्ग पर असेड़ा पुल से आगे मछाड़ के पास से बाइक सवार पंकज सिंह मेहरा (24) निवासी ग्राम अधोड़ा थाना खनस्यू नैनीताल से 1 किलो 560 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पूछताछ में पुलिस को पता चला कि आरोपी इस चरस को अधोड़ा क्षेत्र से छोटी-छोटी मात्रा में इकट्ठा कर लाया है। टनकपुर में ट्रांसपोर्ट का काम करने वाला यह शख्स ऊंचे दाम पर चरस को बेचता है। इस चरस को टनकपुर में ऊंचे दाम में बेचने के लिए ले जा रहा था। पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने मादक पदार्थो की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों की धरपकड़ के साथ ही ऐसे लोगों की अवैध संपत्ति को भी चिन्हित कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। पुलिस टीम में रीठा साहिब के थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट, एसओजी प्रभारी लक्ष्मण सिंह जगवाण, हेड कांस्टेबल मतलूब खान, महेंद्र डंगवाल, गणेश सिंह, कपूर नाथ गोस्वामी, कांस्टेबल सूरज कुमार, नासिर हुसैन, रचनावती शामिल थे।

error: Content is protected !!