हड़ताल खत्म…पर्यावरण मित्र काम पर लौटे

13 जुलाई से 7 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर थे बनबसा नगर पंचायत के पर्यावरण मित्र
देवभूमि टुडे
चंपावत/बनबसा। देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ से संबद्ध बनबसा नगर पंचायत के पर्यावरण मित्रों ने 7 सूत्रीय मांगों को लेकर 13 जुलाई से शुरू अनिश्चितकालीन हड़ताल आश्वासन के बाद आज 16 जुलाई को समाप्त हो गई। शाखा अध्यक्ष प्रमोद रत्नाकर ने बताया कि मांगों पर कार्रवाई के आश्वासन के बाद पर्यावरण मित्र काम पर लौटे।
पर्यावरण मित्रों की नियुक्ति, मानदेय का सीधा भुगतान, PF व ESI मे कटौती, चालक व परिचालक की भर्ती, पर्यावरण मित्रों को आवास, रूके हुए वेतन के भुगतान आदि मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे थे। .
DM मनीष कुमार के निर्देशानुसार संगठन के प्रतिनिधियों के साथ सकारात्मक वार्ता के बाद अधिकतर मांगों पर सहमति बन गई। जिसके बाद कर्मचारी फिर से काम पर लौट गए।
संघ की मुख्य मांगों में स्वच्छता समिति के अंतर्गत कार्यरत कार्मिकों का मानदेय सीधे उनके बैंक खातों में हस्तांतरित करना और EPF भुगतान की व्यवस्था सुनिश्चित करना शामिल था। कर्मियों को निदेशालय स्तर पर निर्णय के अनुसार अगले माह से मानदेय सीधे संबंधित कर्मियों के बैंक खातों में भेजा जाएगा। EPO भी नियमानुसार जमा किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, पर्यावरण मित्रों के लिए अलग आवास सुविधा की मांग पर भी कार्यवाही शुरू कर दी गई है। इसके लिए आवश्यक योजना बनाई जा रही है, जिससे पर्यावरण मित्रों को दीर्घकालिक सुविधा मिल सके। पूर्व ठेकेदार के जरिए कार्यरत कर्मी के 2 माह के लंबित मानदेय के भुगतान को लेकर भी शीघ्र कार्रवाई की जाएगी। अधिशासी अधिकारी दीपक बुड़लाकोटी ने बताया कि कर्मचारियों की हड़ताल समाप्त होने से नगर में स्वच्छता व्यवस्था फिर से पटरी पर लौटने लगी है।

error: Content is protected !!