
पति की शिकायत पर टनकपुर कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज, जांच शुरू
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। टनकपुर शहर की एक महिला अपनी नाबालिग बेटी को लेकर घर से फरार हो गई। महिला के पति ने टनकपुर कोतवाली में तहरीर देकर पत्नी और नाबालिग बेटी की तलाश करने की गुहार लगाई है। टनकपुर के वार्ड नंबर तीन में रहने वाले मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बीसलपुर निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उसकी 25 वर्षीय पत्नी दो वर्ष की बेटी को साथ लेकर बिना बताए घर से लापता हो गई है। काफी खोजबीन करने के बाद भी उसका पता नहीं चल पाया है। पुलिस का कहना है कि महिला के पति की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करने के साथ जांच शुरू कर दी है।


