
हनुमानगढ़ी निवासी आरोपी के खिलाफ टनकपुर कोतवाली में दर्ज था मुकदमा
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। टनकपुर में POCSO (यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम) के एक आरोपी को पुलिस ने हल्द्वानी से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को अदालत में पेश किया जा रहा है। हनुमानगढ़ी टनकपुर निवासी तुषार पंत उर्फ तन्नू पर एक नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म करने के बाद गर्भपात करने का आरोप लगा था। 9 जुलाई को तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी तुषार के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 65/88 और 5/6 POCSO अधिनियम के तहत टनकपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने हल्द्वानी से आरोपी को गिरफ्तार किया। कोतवाल चेतन रावत ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है।


