पिछले साल Voter थे इस बार कट गया नाम

गड्यूरा के डॉ. तिलोमणि भट्ट का आरोप
देवभूमि टुडे
चंपावत/रीठा साहिब। नाम वापसी की तारीख समाप्त होने के बाद त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। वोटरों को लुभाने में तमाम प्रत्याशी जुटे हैं, तो वहीं कई जगह मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट से गायब है। ऐसा ही एक मामला लधिया घाटी क्षेत्र का है। इसे लेकर मतदाता सूची से नाम गायब होने से नाराज एक वोटर ने निर्वाचन विभाग से मौखिक शिकायत की है।
गड्यूरा के डॉ. तिलोमणि भट्ट का कहना है कि उन्होंने 2019 के पंचायती चुनाव के अलावा 2022 के विधानसभा और 2024 में हुए लोकसभा चुनाव में वोट डाला है, लेकिन अब उनका नाम गायब है। इस सप्ताह उन्हें ये जानकारी मिली, तो उन्होंने पाटी और चंपावत में संबंधित विभाग से संपर्क किया। तो उन्हें बताया गया कि समय सीमा समाप्त होने के बाद अब इस बार के चुनाव में मतदाता सूची में नाम दर्ज नहीं किया जा सकता है। डॉ. भट्ट का कहना है कि आवेदन करे बगैर उनका नाम वोटर लिस्ट से हटाया जाना उनके लोकतांत्रिक अधिकार पर चोट है।

डॉ. तिलोमणि भट्ट।
error: Content is protected !!