
नामांकन पत्र खारिज होने के खिलाफ उच्च न्यायालय में दायर की थी याचिका
देवभूमि टुडे
नैनीताल/चंपावत। नैनीताल हाई कोर्ट ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य पद में नामांकन निरस्त करने व नामांकन को चुनौती देती सहित अन्य पर आधारित 13 याचिकाओं को खारिज कर दिया है। इसमें चंपावत जिला पंचायत के भंडारबोरा सीट से नामांकन कराने वाले कमल सिंह रावत की याचिका भी शामिल है।
रावत ने नामांकन पत्र निरस्त होने के बाद हाईकोर्ट में अंतरिम राहत के लिए प्रार्थना पत्र दाखिल किया था। निर्वाचन अधिकारी ने एक अन्य प्रत्याशी की आपत्ति पर दो मामलों की जानकारी नहीं देने पर नामांकन पत्र खारिज किया था। शुक्रवार को न्यायाधीश न्यायमूर्ति रवींद्र मैठाणी की एकलपीठ में इन याचिकाओं पर सुनवाई की। हल्द्वानी में जिला पंचायत प्रत्याशी छवि कांडपाल ने जिला पंचायत प्रत्याशी बेला तोलीया के नामांकन को निरस्त करने की मांग की थी। कोर्ट ने चंपावत के कमल रावत, डीडीहाट के नरेंद्र देउपा, ओखलकांडा के बडोंन में क्षेत्र पंचायत प्रत्याशी बचुली देवी सहित अन्य की याचिकाओं को निरस्त कर दिया।


