‘BJP आसानी से बनाएगी जिला पंचायत अध्यक्ष’

जिलाध्यक्ष गोविंद सावंत का दावा
चंपावत में BJP ने निर्विरोध निर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों का किया सम्मान
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत जिले में जिला पंचायत की 3 सीटों में निर्विरोध चुनाव हो गया है। तीनों विजयी प्रत्याशी BJP से जुड़े हैं। अलबत्ता इनमें से 2 को पार्टी ने अधिकृत प्रत्याशी बनाया था। आज 11 जुलाई को भाजपा जिला कार्यालय में तीनों प्रत्याशियों का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया गया। अब चंपावत जिले में जिला पंचायत की 12 सीटों में ही चुनाव होगा।
रैघांव जिला पंचायत क्षेत्र से मनीषा कालाकोटी, मटियानी से पुष्कर राम और कानीकोट से आशा अधिकारी निर्विरोध निर्वाचित हुए। आज 11 जुलाई को भाजपा कार्यालय में तीनों प्रत्याशियों का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया गया। जिलाध्यक्ष गोविंद सामंत की अध्यक्षता में हुए स्वागत कार्यक्रम में कहा गया कि चंपावत जिला पंचायत के इतिहास में पहली बार तीन प्रत्याशी निर्वाचित हुए। ये जीत BJP की सियासी ताकत, मतदाताओं में लोकप्रियता और जमीनी आधार को दर्शाती है। कार्यक्रम में उत्तराखंड वन एवं पर्यावरण सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष श्याम नारायण पांडेय, नगर पालिकाध्यक्ष प्रेमा पांडेय, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मल महारा, सुभाष बगौली, एडवोकेट शंकर पांडेय, मोहित पाठक, लोहाघाट के चेयरमैन गोविंद वर्मा सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे। मनीषा कालाकोटी और पुष्कर राम भाजपा समर्थित प्रत्याशी थे। वहीं आशा अधिकारी निर्दलीय दावेदारी कर रही थी। तीनों सीटों पर एक-एक नामांकन होने के कारण तीनों का निर्विरोध निर्वाचन हो गया है। भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद सामंत ने दावा किया कि इस शानदार जीत ने भाजपा की राह सुगम कर दी है। कहा कि जिला पंचायत में भाजपा आसानी से अध्यक्ष बना लेगी।

आशा अधिकारी, मनीषा कालाकोट (नीचे) व पुष्कर राम।
error: Content is protected !!