

बाटनागाड़ के उफान में आने से पूर्णागिरि मार्ग बंद
चंपावत जिले की 3 ग्रामीण सड़कें बंद
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। 9 जुलाई को मैदान में करीब 30 मिनट की मूसलाधार बारिश ने टनकपुर क्षेत्र को पानी-पानी कर दिया। रोडवेज स्टेशन, बाजार, विवेकानंद इंटर कॉलेज के नजदीकी क्षेत्र सहित शहर का बड़ा हिस्सा जलमग्र हो गया। करीब आधे घंटे तक पैदल ही नहीं, वाहनों की आवाजाही पर भी असर पड़ा। बारिश कम होने के बाद धीरे-धीरे सड़कों पर भरा पानी निकल सका। वहीं नागरिकों का कहना है कि तेज बारिश ने सड़कों की निकास व्यवस्था और मानसूनी तैयारियों पर सवाल जरूर खड़ा किया है।
इधर बारिश से एक बार फिर पूर्णागिरि मार्ग बुधवार पूर्वान्ह 1 बजे से बंद हो गया। टनकपुर ककरालीगेट-ठुलीगाड़ (पूर्णागिरि मार्ग) सड़क पर बाटनागाड़ में मलबा और नाला आने से ये नौबत आई। पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षागत कारणों से आवाजाही पर प्रतिबंध लगाने के साथ ही पूर्णागिरि दर्शन पर भी रोक लगा दी है। लोक निर्माण विभाग मलबे को हटा पूर्णागिरि मार्ग को खोलने की कवायद कर रहा है। मलबे से चंपावत जिले की दो (धौन-सल्ली और धौन-बजौन रोड) अन्य सड़कें भी बंद हो गई। वहीं जिला आपदा परिचालन केंद्र का कहना है कि सड़कों को खोलने के लिए मशीनें लगाई गई हैं।






