कलस्टर स्कूलों पर कलह…अब टांण में हुआ विरोध

चौड़ापिता जीआईसी में समायोजित करने के प्रस्ताव से भड़के टांण के लोग
टांण जीआईसी परिसर में किया प्रदर्शन, सीएम व डीएम को भेजेंगे ज्ञापन
देवभूमि टुडे
चंपावत/ टांण। कलस्टर स्कूलों में आसपास के स्कूलों को समायोजित करने के प्रस्ताव का विरोध हो रहा है। कल 8 जुलाई को तलियाबांज में तो एक दिन बाद आज 9 जुलाई को टांण में विरोध हुआ है। जीआईसी टांण को जीआईसी चौड़ापिता (रीठा साहिब) में समायोजित किए जाने के प्रस्ताव के खिलाफ क्षेत्र के लोगों में नाराजगी है। 9 जुलाई को निवर्तमान ग्राम प्रधान चंद्रशेखर गड़कोटी के नेतृत्व में विद्यालय परिसर में ग्रामीणों और अभिभावकों ने बारिय के बीच नारेबाजी कर गुस्से का इजहार किया।
बताया गया कि जीआईसी टांण में टांण, साल और ककनई ग्राम सभाओं के 85 छात्र-छात्राएं पढ़ रहे हैं। कलस्टर स्कूल में समायोजन के बाद छात्रों को 30 किमी की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ेगी। इस वजह से उनकी पढ़ाई पर असर पड़ेगा। ग्रामीणों ने कहा कि इसे लेकर सीएम और डीएम को ज्ञापन भेजा जाएगा। ग्रामीणों ने समायोजन के प्रस्ताव को खारिज करने की मांग की है। चेतावनी दी कि छात्र-छात्राओं के भविष्य से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, क्षेत्र के लोग इसके खिलाफ आंदोलन करेंगे। विरोध जताने वालों में घनश्याम गड़कोटी, ईश्वरी दत्त, मदन सिंह, भोला दत्त गड़कोटी, कमल बोहरा, धन सिंह, नवीन, राकेश, शांति देवी, बसंती देवी, नित्यानंद, बीना देवी, बीना देवी, गंगा देवी अदि मौजूद शामिल थे।
क्या कहते हैं मुख्य शिक्षाधिकारी:
चंपावत के मुख्य शिक्षाधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट का कहना है कि कलस्टर स्कूलों में पुस्तकालय, प्रयोगशाला, शिक्षकों की तैनाती और अन्य जरूरी व्यवस्थाओं में सुधार किया जाएगा। किसी भी कलस्टर स्कूल में विलय से पूर्व संबंधित स्कूलों की प्रबंधन स्कूल समिति और अभिभावकों की सहमति जरूरी है। इस सहमति के बाद ही कलस्टर स्कूल में विलय किया जाएगा। कलस्टर बनने वाले माध्यमिक स्कूल के आसपास के 15 किलोमीटर के दायरे वाले स्कूल और बेसिक स्कूलों में 5 किमी दूर के स्कूलों को सहमति दिए जाने पर समायोजित किया जा सकता है। प्रारंभिक स्कूलों के बच्चों को कलस्टर स्कूल तक आने-जाने के लिए 100 रुपये प्रति दिन प्रति बच्चे को देने का शासनादेश भी किया गया है।
चंपावत जिले में प्रस्तावित हैं 13 कलस्टर स्कूल:
मााध्यमिक विद्यालय: जीआईसी सूखीढांग, दुबचौड़ा, कामाज्यूला और जीआईसी पाटी।
बेसिक स्कूल:राजकीय प्राथमिक विद्यालय बाराकोट, चामी, दुधपोखरा, लोहाघाट, मुड़ियानी, चंपावत, पोखरी, प्राथमिक विद्यालय गागर और जूनियर हाईस्कूल बिसारी।

error: Content is protected !!