

उत्तराखंड से गुजरने वाले दूसरे दल में पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी सहित 48 शिवभक्त शामिल
कल 9 जुलाई को सुबह 8 बजे टनकपुर से चंपावत होते हुए पिथौरागढ़ रवाना होगा दल
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। कैलाश मानसरोवर यात्रियों का 48 सदस्यीय दूसरा दल 8 जुलाई की शाम टनकपुर पहुंचा। कुमाऊं मंडल विकास निगम के टनकपुर स्थित शारदा पर्यटक आवास गृह मेंदल का परंपरागत तरीके से स्वागत किया गया। पर्यावरण संरक्षण समिति ने अध्यक्ष दीपा देवी के नेतृत्व में पारंपरिक वेशभूषा में लोकनृत्य के साथ दल का अभिनंदन किया। इस मौके पर दल के सदस्यों पर्यटक आवास गृह परिसर में पौधारोपण भी किया गया।
प्रबंधक मनोज कुमार ने बताया कि मंगलवार को टनकपुर टीआरसी पहुंचे कैलाश मानसरोवर यात्रा दल में 48 शिवभक्त शामिल है। कैलाश यात्रियों के दल में 34 पुरुष और 14 महिलाएं हैं। कैलाश मानसरोवर यात्रा दल में आंध्रप्रदेश से 3, आसाम व झारखंड से 1-1, दिल्ली से 5, गुजरात व कर्नाटक से 6-6, मध्य प्रदेश व पंजाब से 2-2, महाराष्ट्र, उप्र व पश्चिम बंगाल से 4-4, राजस्थान से 5, तमिलनाडु से 3 शिवभक्त शामिल हैं। दल में 28 वर्ष के नौजवान से लेकर 70 वर्ष के बुजुर्ग यात्री तक शामिल है। यहां पहुंचने पर सभी शिवभक्तों का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। कैलाश यात्रियों का दूसरा दल 9 जुलाई की सुबह कैलाश मानसरोवर की यात्रा के अगले पड़ाव के लिए चंपावत होते हुए पिथौरागढ़ रवाना होगा।
यात्रा दल में पूर्व केंद्रीय मंत्री शामिल:
कैलाश मानसरोवर यात्रा के दूसरे दल में पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री सुप्रीम कोर्ट की नामी वकील मीनाक्षी लेखी भी शामिल हैं। पवित्र यात्रा के लिए दूसरे दल में शामिल होने से गदगद पूर्व मंत्री ने कहा कि उन पर भोलेनाथ का आशीर्वाद होने की वजह से ही वह इस यात्रा दल में शामिल हो सकी हैं। पर्यावरण संरक्षण को लेकर अति उत्साहित पूर्व राज्यमंत्री ने टीआरसी परिसर में पौधारोपण भी किया। साथ ही पर्यावरण संरक्षण समिति के लोगों को उपयोगी जानकारियां भी दी गईं।



