

महोत्सव में 10 जुलाई को रायनगर चौड़ी, डैंसली, और कलीगांव से निकलेंगे देवीरथ
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। लोहाघाट के देवीधार मंदिर में पांच दिवसीय महोत्सव का शुभारंभ मां भगवती की झांकी के साथ हुआ। महिलाओं ने पारंपरिक झोड़ों और मांगलिक गीतों का गायन किया। महोत्सव समिति के अध्यक्ष जीवन सिंह मेहता की अध्यक्षता में श्रद्धालुओं ने हनुमान मंदिर, महाकाली मंदिर, और बिलवा मंदिर से होते हुए मुख्य भगवती मंदिर तक खूबसूरत झांकी निकाली। झांकी के आगे छलिया नृतकों ने उत्तराखंड की समृद्ध संस्कृति को प्रदर्शित करते हुए आकर्षक करतब प्रस्तुत किए। झांकी के मंदिर पहुंचने पर पुरोहित जगदीश पुनेठा ने पूजा-अर्चना कर महोत्सव की शुरुआत की। महोत्सव में डैंसली, रायनगर चौड़ी, कलीगांव, गोरखानगर सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। अध्यक्ष मेहता ने बताया कि पांच दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों और खेलकूद प्रतियोगिताएं होंगी। मुख्य मेला 10 जुलाई को होगा। जिसमें रायनगर चौड़ी, डैंसली, और कलीगांव से देवीरथ मां भगवती मंदिर पहुंचकर परिक्रमा करेंगे। आयोजन में शेर सिंह, प्रकाश राय, भैरव राय, कैलाश सिंह मेहता, नरेश राय, शिवराज बिष्ट, मदन राम, भूपेश राय, प्रकाश सिंह मेहता, जगदीश, नीरज सिंह, रमेश बिष्ट, महेश राय, और विमल मेहता सहित कई लोग सहयोग दे रहे हैं।

