

सिन्याड़ी से सूखीढांग जाने वाले रास्ते पर बना पैदल पुल तेज बारिश में क्षतिग्रस्त हुआ
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत विकासखंड के सिन्याड़ी से सूखीढांग जाने वाले रास्ते पर बना पैदल पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। पुल के टूटने से स्कूली बच्चों सहित क्षेत्र के लोगों की आवाजाही प्रभावित हो रही है।
ग्रामीणों का कहना है कि तेज बारिश में सिलाड़ के नाले पर बना यह पैदल पुल 2 जुलाई को टूट गया। इससे आवाजाही पर असर पड़ है। सामाजिक कार्यकर्ता संजय चौडाकोटी, हरीश चंद्र चौडाकोटी, हेम चंद्र, जीवन चौड़ाकोटी, कृष्ण चंद्र, किशन राम, कृष्ण राम, प्रकाश राम आदि ने जल्द से जल्द पुल की मरम्मत करने का आग्रह किया है। आपदा परिचालन केंद्र का कहना है कि आज 4 जुलाई को पैदल पुल के क्षतिग्रस्त होने की सूचना प्राप्त हुई है। मरम्मत के लिए जरूरी कार्रवाई की जा रही है।

