

पूर्व विधायक की बेटी सुष्मिता फर्त्याल पाटन-पाटनी सीट से स्वतंत्रत प्रत्याशी के रूप में कल करेंगी नामांकन
पूर्व विधायक पूरन सिंह फर्त्याल ने लगाया आरोप-पार्टी में कुछ लोग ऐसे जो भाजपा को कांग्रेस के हाथों में सौंपना चाह रहे 2022 के विधानसभा चुनाव में विरोध करने वाले जिला पंचायत के मौजूदा BJP समर्थित प्रत्याशियों का नहीं करेंगे समर्थन
देवभूमि टुडे
चंपावत। भाजपा के वरिष्ठ नेता और लोहाघाट के दो बार के विधायक रहे पूरन सिंह फर्त्याल ने जिला पंचायत के टिकट वितरण में पार्टी को आड़े हाथों लिया। संगठन मंत्री पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक होने के बावजूद उन्हें रायशुमारी के लिए नहीं बुलाया गया। कहा कि पार्टी में कुछ ऐसे लोग है जो नहीं चाहते कि भाजपा का अध्यक्ष बने। आरोप लगाया कि कांग्रेस से कुछ समय पूर्व भाजपा में शामिल नेता को जिला पंचायत अध्यक्ष बनाने की कवायद की जा रहे हैं।
फर्त्याल ने कहा कि जिस सीट पर उनकी बेटी ने दावेदारी की थी, उस सीट पर उनके परिवार ने पिछले चार चुनाव में से तीन बार जीत दर्ज की थी। कल 4 जुलाई को बेटी सुष्मिता फर्त्याल स्वतंत्र प्रत्याशी के रूप में नामांकन कराएंगी। फर्त्याल ने कहा कि वे जमीनी कामों के जरिए भाजपा सरकार को मजबूत करना चाह रहे हैं, लेकिन कुछ लोग पार्टी को कमजोर करना चाह रही है। भाजपा को कांग्रेस के हाथों में सौंप देना चाह रहे हैं। पार्टी का भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में जीरो टॉलरेंस का दावा है, लेकिन अधिकृत प्रत्याशियों में कई ऐसे नाम है, जिससे इस दावे पर असर पड़ता दिख रहा है। फर्त्याल ने कहा कि वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में विरोध करने वाले जिला पंचायत के मौजूदा BJP समर्थित प्रत्याशियों का वे समर्थन नहीं करेंगे। जिन्होंने तब समर्थन किया था, उनको जीताने के लिए पूरी ताकत झोकेंगे।

