चुनावों में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए उठाएं कदम: SP गणपति

VC के जरिए पुलिस अधिकारियों को दिए निर्देश
देवभूमि टुडे
चंपावत। पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने इस महीने होने वाले त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए सभी प्रभावी उपाय करने के पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। मंगलवार को Online VC के जरिए हुई गोष्ठी में समूची चुनावी प्रक्रिया के दौरान शांति, निष्पक्षता एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए निरोधात्मक और सुरक्षागत उपाय करने के लिए दिशा निर्देश जारी किए। वीडियो कांफ्रेंसिंग में चंपावत के CO शिवराज सिंह राणा, टनकपुर की CO वंदना वर्मा के अलावा सभी थानों के प्रभारी, LIU, SIU, SOG, ANTF सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे।
SP ने दिए ये निर्देश:
1.सभी थाना प्रभारी मतदान केंद्रों का भौतिक निरीक्षण करें।
2.मतदान के केंद्रों/स्थलों की संवेदनशीलता के आंकलन/परीक्षण के दौरान क्षेत्रीय समस्याओं पूर्व में प्रचलित राजनीतिक, धार्मिक, सांप्रदायिक विवादों को ध्यान में रखते हुए आवश्यक कार्यवाही करें।
3.नामांकन प्रक्रिया से 200 मीटर की परिधि के बाहर ही उम्मीदवारों के साथ आने वाली भीड़ को रोका जाए।
4.लाइसेंसी शस्त्रों को समय से जमा करने व संदिग्ध व्यक्तियों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही समय से पूरा करें।
5.नामांकन स्थल पर अनावश्यक भीड़ को रोकने के इंतजाम करें।
6.हिस्ट्रीशीटरों की निगरानी व गुंडा एक्ट की कार्यवाही करें।
7.BNSS की 126/135/135 (3) धाराओं में पाबंद किए गए व्यक्तियों पर निरोधात्मक कार्यवाही करें।
8.आदर्श आचार संहिता का पालन करवाएं।

error: Content is protected !!