पत्रकार पर हमला…मुकदमा

दूसरे पक्ष की तहरीर पर पत्रकार पर भी केस
टनकपुर में हुए वाकये से पत्रकारों में नाराजगी
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। चंपावत जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर में कहासुनी के बाद एक पत्रकार और दूसरे पक्ष में विवाद हो गया। जिसमें दूसरे पक्ष के कुछ युवकों ने पत्रकार और उसके दो बेटों को लाठी-डंडों और स्टिक से पीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर एक दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पत्रकार के साथ हुई इस घटना से तमाम मीडिया कर्मियों में नाराजगी है।
टनकपुर के नई बस्ती निवासी मुनेश बाल्मीकि ने तहरीर देकर कुनाल यादव, विक्की यादव और उनके पिता बाबूलाल यादव पर बेवजह उनके साथ गाली-गलौज, जाति सूचक शब्दों का प्रयोग और मोबाइल फोन को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया है। वहीं पत्रकार बाबूलाल यादव की ओर दी गई तहरीर में आरोप लगाया गया है कि सुनील, मुनेश, गौरव और अजीत कुमार ने उनके बेटे कुनाल यादव व विक्की यादव पर रविवार शाम जानलेवा हमला किया। साथ ही घर में मौजूद महिलाओं से भी अभद्रता की। कहा कि हमलावरों ने उसे टनकपुर छोड़ने की धमकी भी दी है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पत्रकार पर हमले से मीडिया कर्मियों में गुस्सा, दिया ज्ञापन
चंपावत/टनकपुर। पत्रकार बाबूलाल यादव के साथ हुए वाकये से पत्रकारों में नाराजगी है। टनकपुर में पत्रकारों ने पुलिस को ज्ञापन देते हुए करवाई करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में वरिष्ठ पत्रकार देवेंद्र देवा, दिनेश खर्कवाल, दीपक फुलारा, रवींद्र धामी, दीपक धामी, अर्जुन खाती, कुंदन बिष्ट, सुरेश उप्रेती, नवी अंसारी, आबिद हुसैन आदि शामिल थे।
वही चंपावत में CZPA (चंपावत जिला पत्रकार एसोसिएशन) के जिलाध्यक्ष चंद्रबल्लभ ओली के नेतृत्व में संगठन ने डीएम और एसपी को ज्ञापन दे इंसाफ की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में गणेश दत्त पांडेय, लक्ष्मण सिंह बिष्ट, राजीव मुरारी, पंकज पाठक, दिनेश भट्ट आदि शामिल थे। वरिष्ठ पत्रकार दिनेश चंद्र पांडे, विनोद चतुर्वेदी, सतीश जोशी, योगेश जोशी, ललित मोहन जोशी, NUJ के जिलाध्यक्ष जगदीश राय, प्रदेश संगठन मंत्री गिरीश बिष्ट, नवल जोशी, गौरी शंकर पंत, चंद्रशेखर जोशी ने वरिष्ठ पत्रकार बाबूलाल यादव के साथ हुए इस वाकये की निंदा करते हुए इंसाफ की मांग की है। एसपी अजय गणपति ने उचित कारवाई का भरोसा दिलाया है।

error: Content is protected !!