

देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत जिले की दो ग्रामीण सड़कें बंद हैं। 22 जून को एसएच 29 अमोड़ी-खटोली मल्ली और धौन-दियूरी रोड मलबा आने से बंद है। जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र के मुताबिक इन दोनों सड़कों को खोलने के लिए मशीनें भेजी जा रही हैं। वहीं मलबा आने से पूर्वान्ह 11 बजे से बंद सूखीढांग-डांडा-मीडार रोड अपरान्ह करीब 4 बजे खोल दी गई।
चंपावत जिले की बंद सड़क:
एसएच 29 अमोड़ी-खटोली मल्ली और धौन-दियूरी रोड।
चंपावत जिले की बारिश का आकड़ा 22 जून सुबह 8 बजे तक (मिलीमीटर में):
टनकपुर: 23.00
बनबसा: 35.00

