
चंपावत के 5 केंद्रों में 22 जून को 11 बजे से शुरू होगा इम्तिहान
देवभूमि टुडे
चंपावत। UKSSSC (उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग) द्वारा आयोजित वन दरोगा भर्ती परीक्षा आज 22 जून को पूर्वान्ह 11 बजे से शुरू होकर 2 घंटे तक चलेगी। परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है।
मुख्य शिक्षा अधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट ने बताया कि 5 परीक्षा केंद्रों में होने वाली परीक्षा में कुल 1443 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। निष्पक्ष और शांतिपूर्ण परीक्षा के लिए हर केंद्र में एक-एक पर्यवेक्षक बनाया गया है। इसके अलावा सेक्टर मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए हैं। सभी परीक्षा केंद्रों के 100 मीटर के दायरे में BNS की धारा 163 लगाई गई है।
किस केंद्र में कितने अभ्यर्थी:
GGIC: 288, GIC: 312, UCSS: 219, VVMIC: 360, मल्लिकार्जुन इंटर कॉलेज:264


