पुलिस ने 1 आरोपी को दबोचा…2 की कर रही तलाश

चंपावत के एक युवक से 16 जून की रात टनकपुर में तीन लोगों ने की थी लूट
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। टनकपुर के आमबाग में एक बगीचे के नजदीक तीन लड़कों ने चंपावत के एक युवक से हुई लूट का पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा किया। पुलिस ने लूट करने के एक आरोपी को पकड़ लिया है। जबकि दो अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
चंपावत के मुड़ियानी गांव के अजय सिंह मेहता ने आरोप लगाया था कि 16 जून की रात टैक्सी स्टैंड में चंपावत के लिए टैक्सी की तलाश कर रहा था, तभी एक टैक्सी वाले ने उसे बहलाया-फुसलाया आमबाग बगीचे की तरफ ले गए। वहां इन तीनों अज्ञात युवकों ने उसके साथ मारपीट कर 8 हजार रुपये की नकदी, मोबाइल फोन लूट कर ले गए। कोतवाली में भारतीय न्याय संहिता की धारा 309 (6) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।
पुलिस अधीक्षक अजय गणपति के निर्देश पर खुलासे के लिए पुलिस टीम का गठन किया। पुलिस टीम ने अमीर उर्फ लाला (28) निवासी लाल इमली पड़ाव टनकपुर को सालवनी जंगल के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से मोबाइल फोन (सिम कार्ड सहित) और 1200 रुपये नकद बरामद किया गया है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया है। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि इस लूटकांड में दो अन्य आरोपी शुभम आर्य और साबिर सलमानी दोनों टनकपुर निवासी शामिल थे। पुलिस अब इन दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई कर रही है। वहीं चोरी के सामान की बरामदगी के बाद अब इस मुकदमे में बीएनएस की धारा 317 (2) भी जोड़ी गई है। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाल चेतन सिंह रावत, पूरन सिंह तोमर, वरिष्ठ उप निरीक्षक, हेड कांस्टेबल कमल कुमार और विनोद यादव शामिल थे।

error: Content is protected !!