
एकाएक तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल ले जाते वक्त लालाराम ने दम तोड़ा                                             टनकपुर में कई वर्षों से कंदमूल फल बेचता था दुकानदार 
पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा 
देवभूमि टुडे 
चंपावत/टनकपुर। पूर्णागिरि क्षेत्र में कई वर्षों से परिवार के साथ कंदमूल फल बेचने वाले एक युवक की मौत हो गई। एकाएक हुई इस वारदात से परिवार में मातम छा गया। पोस्टमार्टम कर शव परिजन को सौंप दिया गया है। 
मूल रूप से पीलीभीत जिले के अलियापुर बरखेड़ा निवासी लालाराम (35) पुत्र झब्बू लाल हनुमान चट्टी के पास परिवार के साथ कई वर्षों से रामफल बेचता था। सोमवार की रात उसकी तबीयत एकाएक खराब हो गई। परिजन आननफानन में उन्हें एंबुलेंस से टनकपुर उप जिला अस्पताल ले गए। जहां पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई। डॉ. आफताब आलम ने उन्हें मृत घोषित किया। बताया जा रहा है। परिजन शव को अपने साथ पैतृक गृह ले गए हैं।



 
				