
क्वारकोली-पाड़ासोंसेरा सड़क पर डामर और झाड़ी कटान की मांग कर रहे ग्रामीण
वाहनों की आवाजाही हो रही जोखिम भरी
देवभूमि टुडे
चंपावत/बाराकोट। बाराकोट ब्लॉक के क्वारकोली-पाड़ासोंसेरा सड़क की बदहाली से ग्रामीणों की दिक्कत बढ़ रही है। सड़क का डामर उखड़ने के साथ दोनों ओर लंबी घनी झाड़ियां उग आई हैं। इससे ना केवल हादसों का अंदेशा बना हुआ है, बल्कि वाहनों की आवाजाही दुष्कर हो रही है। नाराज ग्रामीणों ने सड़क की मरम्मत करने ही मांग करते हुए प्रदर्शन किया।
लोगों का कहना था कि सड़क का रखरखाव PMGSY के पास है। विभाग ने सड़क को PWD को हस्तांरित करने के लिए पत्रावली भेजी है, लेकिन अभी तक सड़क PWD के स्वामित्व में नहीं आ सकी है। ग्रामीणों ने बताया कि रावलगांव, सूराकोट, पाड़ासोंसेरा, झिरकुनी, छुलापै आदि गांवों को जोड़ने वाली इस सड़क से सैकड़ों लोग हर रोज आवाजाही करते हैं। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से तत्काल सड़क की बदहाली का संज्ञान लेते हुए डामरीकरण करने और झाड़ी कटान करवाने की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी कि जल्द सड़क की हालत ठीक नहीं की, तो ग्रामीण आंदोलन करने को मजबूर होंगे। विरोध जताने वालों में एडवोकेट लोकमान सिंह अधिकारी, गोलू अधिकारी, सूरज अधिकारी, मोहन अधिकारी, मनोज अधिकारी, गोकुल अधिकारी, हिमांशु अधिकारी, गोविंद अधिकारी, रोहित अधिकारी, दिनेश अधिकारी आदि शामिल थे।

The ad is displayed on the page
current post: रोड के खस्ताहाल…ग्रामीण बेहाल, प्रदर्शन किया, ID: 39589
Ad: जिला पंचायत भाजपा प्रत्याशी (43143)
Placement: After Content (after-content)
Find solutions in the manual
