

खेतीखान के पास ढेरनाथ मंदिर का बाबा कुबेरनाथ हरियाणा का रहने वाला है
छमनियाचौड़ के पास से पुलिस ने दबोची चरस
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। आस्था के नाम पर एक बाबा चरस का धंध करता दबोचा गया। तस्करी के आरोप में इस बाबा को पुलिस ने दबोचा। बाबा के पास से एक किलो और 110 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस अधीक्षक अजय गणपति के निर्देश में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में लोहाघाट पुलिस को ये कायमाबी मिली है। पुलिस ने आरोपी बाबा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
पुलिस के मुताबिक छमनियाचौड़ के पास से कुबेरनाथ (32) पुत्र उमेश नाथ निवासी मोहम्मदपुर झाडसा गुरुग्राम हरियाणा के पास से एक झोले में एक किलो 110 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस को पूछताछ में कुबेरनाथ ने खुद को खेतीखान के पास ढेरनाथ मंदिर का बाबा बताया। इस चरस को हरियाणा में बेचा जाना था। लोहाघाट थाने में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीकृत किया गया। अदालत ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस टीम में लोहाघाट के उप निरीक्षक हरीश प्रसाद, हेड कांस्टेबल संजय जोशी, सुनील कुमार और वजीर चंद शामिल थे।

