
टनकपुर हरेला क्लब ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। टनकपुर के हरेला क्लब ने क्षेत्र के विकास से संबंधित पूर्व में भेजे गई दो मांगों पर कार्रवाई करने का आग्रह किया है। इसे लेकर क्लब के अध्यक्ष अजय गुरुरानी ने सोमवार को मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है।
हरेला क्लब का कहना है कि उत्तरायणी कौतिक मेले में दो साल पूर्व मुख्यमंत्री ने कम्युनिटी हॉल बनाने का ऐलान किया था, लेकिन इस पर अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। यहां तक कि टनकपुर में बनने वाले मीडिया सेंटर के प्रथम तल में कम्युनिटी हॉल बनाने के प्रस्ताव पर क्लब ने पिछले साल दिसंबर में सहमति दी थी, लेकिन इस पर आगे कोई कदम नहीं उठाया गया है। इसी तरह टनकपुर-बनबसा क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए शारदा नदी पर स्नानघाट के दक्षिणी भाग में शवदाह गृह बनवाने और क्रियाशाला के साथ लकड़ी के टाल की व्यवस्था का प्रस्ताव दिसंबर 2024 में मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में दिया गया था। लेकिन मैदानी क्षेत्र की बहुतायात आबादी से जुड़ी इस मांग पर अभी तक कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई है। ज्ञापन में हरेला क्लब ने इन मांगों पर जल्द कार्रवाई करने का आग्रह किया है। ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष के अलावा क्लब के पूर्व अध्यक्ष डीडी भट्ट, राजेंद्र खर्कवाल, महामंत्री भुवन जोशी आदि शामिल थे।

The ad is displayed on the page
current post: कम्युनिटी हॉल और शवदाह गृह का जल्द हो निर्माण, ID: 39263
Ad: जिला पंचायत भाजपा प्रत्याशी (43143)
Placement: After Content (after-content)
Find solutions in the manual
