

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर निकाली गई तिरंगा यात्रा में उमड़े लोग
चंपावत मादली सरस्वती शिशु मंदिर से नागनाथ मंदिर तक निकाली गई तिरंगा यात्रा
देवभूमि टुडे
चंपावत। ऑपरेशन सिंदूर की सुनहरी सफलता के बाद आज 27 मई को चंपावत में तिरंगा शौर्य यात्रा निकाली गई। चंपावत मादली के सरस्वती शिशु मंदिर से नागनाथ मंदिर तक नारेबाजी के बीच भाजपा कार्यकर्ताओं और छात्र-छात्राओं ने तिरंगा यात्रा निकाली। उत्तराखंड वन एवं पर्यावरण सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष श्याम नारायण पांडेय और भाजपा के चंपावत विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी शंकर सिंह कोरंगा ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान परस्त आतंकवाद को करारा जवाब दिया है।
यात्रा के जरिए भारतीय सेना का आभार जताने के साथ ही सैनिकों के प्रति सम्मान और लोगों में देशभक्ति का भाव प्रकट किया गया। देशभक्ति के नारे लगाने के अलावा सशस्त्र बलों के शौर्य को नमन किया। लोगों ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक बताया।
तिरंगा यात्रा में पालिकाध्यक्ष प्रेमा पांडेय, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, चंपावत क्षेत्र पंचायत प्रशासक रेखा देवी, बाराकोट क्षेत्र पंचायत प्रशासक विनीता फर्त्याल, पुष्पा ओझा, वरिष्ठ नेता एडवोकेट शंकर दत्त पांडेय, नगर अध्यक्ष सुनील पुनेठा, निवर्तमान जिला महामंत्री मुकेश कलखुड़िया, निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष कैलाश अधिकारी, सभासद मणिप्रभा तिवारी, नंदन तड़ागी, महेश चंद्र जोशी, आनंद सिंह अधिकारी, पारस मेहरा, प्रकाश पांडेय, राजू शर्मा, ललित सिंह सहित कई लोग मौजूद थे।
22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों ने 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक की क्रूरतम तरीके से हत्या कर दी थी। जिसके जवाब में 6-7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारतीय सेना ने पाकिस्तान प्रायोजित आतकंवाद के 9 ठिकानों को तबाह कर मुंहतोड़ जवाब दिया था।


