गतिरोध बरकरार…पर्यावरण मित्रों की हड़ताल जारी

23 मई से हड़ताल पर हैं चंपावत जिले की सबसे बड़ी नगर पालिका टनकपुर के पर्यावरण मित्र
13 सूत्रीय मांगों को लेकर कर रहे हैं हड़ताल, सफाई पर पड़ रहा असर
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। चंपावत जिले की सबसे बड़ी नगर पालिका टनकपुर के पर्यावरण मित्रों का 13 सूत्रीय मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार पांचवें दिन भी जारी रहा। नगर पालिका और पर्यावरण मित्रों के बीच गतिरोध नहीं थम सका है। मोहल्ला स्वच्छता समिति के पर्यावरण मित्रों के कार्य बहिष्कार के चलते मोहल्लो में सफाई व्यवस्था पर असर पडऩे लगा है।
देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के बैनरतले पर्यावरण मित्र 23 मई से आंदोलन कर रहे हैं। शाखा अध्यक्ष कमलेश और मंत्री रामरतन के मुताबिक पर्यावरण मित्रों का 13 सूत्रीय मांगों को लेकर शुरू कार्य बहिष्कार को पांच दिन हो गए हैं। टनकपुर पालिका में कुल 78 पर्यावरण मित्रों में से 39 कर्मी हड़ताल में हैं। अलबत्ता ठेके पर तैनात 37 पर्यावरण मित्र हड़ताल पर नहीं हैं। इस वजह से शहर के कुछ हिस्सों में सफाई पर असर पड़ा है। कार्य बहिष्कार पर गए पर्यावरण मित्रों ने मांगों पर ठोस कदम उठाए जाने के बाद ही काम पर लौटने का ऐलान किया है। कार्य बहिष्कार में शाखा अध्यक्ष कमलेश वाल्मीकि, विशाल बाबू, नरोत्तम वाल्मीकि, विन्ना देवी, उर्मिला देवी, संतोष देवी, मधुसूदन, सीमा देवी, छत्रपाल, राम रतन वाल्मीकि हीरा लाल वाल्मीकि आदि मौजूद थे।
पर्यावरण मित्रों की ये हैं मुख्य मांगें:
आवासहीन पर्यावरण मित्रों को आवास या भूमि देने, पालिका का कूड़ा वाहन चला रहे चालकों को चालक के पद पर नियुक्ति देने, मोहल्ला स्वच्छता समिति के कर्मियों की रिक्त पदों पर नियुक्ति, बरसात शुरू होने से पहले रेनकोट, पर्यावरण मित्रों के गोल्डन कार्ड बनाने, बंद हो चुके सामूहिक बीमा का भुगतान करने, सफाई कार्यों के लिए रिक्शा ठेलियां व अन्य उपकरण उपलब्ध कराने, कर्मियों को अर्जित अवकाश से समायोजित कर एसीपी का लाभ दिलाने, कतिपय सभासदों द्वारा पालिका कर्मियों का उत्पीड़न करने पर इंसाफ दिलाने।

error: Content is protected !!