

NH पर चंपावत जिला अस्पताल के पास हुई दुर्घटना
देवभूमि टुडे
चंपावत। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चंपावत जिला अस्पताल के पास एक टिप्पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। टिप्पट में चालक अकेला सवार था। दुर्घटनाग्रस्त टिप्पर जल संस्थान का अनुबंधित वाहन है, जो गर्मियों में पेयजल किल्लत वाले क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति करता है। अलबत्ता हादसे में बड़ा नुकसान बच गया।
26 मई की सुबह चंपावत से धौन जा रहा टिप्पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जल संस्थान के चंपावत के अधिशासी अभियंता बिलाल यूनुस ने बताया कि किसी वाहन को पास देने के दौरान टिप्पर सड़क किनारे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसाग्रस्त जगह पर सड़क संकरी होने के अलावा किनारे की मिट्टी कमजोर थी। अलबता क्रश बैरियर की वजह से टिप्पर खाई में जाने से बच गया।

