NH पर आवाजाही में लग रहा BREAK

टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्वांला में निर्माण व सुरक्षात्मक काम की वजह से आ रहा व्यवधान
चंपावत जिले की 4 आंतरिक सड़कें बंद
बारिश से सुहाना हुआ मौसम, चंपावत में सबसे ज्यादा 11 MM बारिश
देवभूमि टुडे
चंपावत। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही पर ब्रेक लग रहा है। स्वांला पर निर्माण कार्य की वजह से दिनभर में प्रत्येक घंटे में 15-15 मिनट वाहनों को रोका जा रहा है। आवाजाही रोकने व जाम के चलते मुसाफिरों को दुश्वारी झेलनी पड़ रही है। वहीं काम करा रही कंपनी के प्रतिनिधि पीडी जोशी ने बताया कि स्वांला में सड़क मरम्मत और सुरक्षात्मक कार्य की वजह से आवाजाही को समय-समय पर रोकना पड़ रहा है।
चंपावत जिले में बारिश से मौसम सुहाना हुआ। लेकिन वहीं मलबा आने से कई ग्रामीण क्षेत्रों में आवाजाही प्रभावित हुई है। 4 आंतरिक सड़कें भी बंद है। सिप्टी- अमकड़िया, खटोली मल्ली-वैला, अमोड़ी-घुरचुम-पाली और सिमियाउरी-आमनी सड़क मलबा आने से बंद है।
चंपावत जिले में सुबह 8 घंटे तक हुई बारिश (मिलीमीटर में):
चंपावत: 11.00, लोहाघाट: 0.50, पाटीः 5.00 व बनबसा:1.00

error: Content is protected !!