4.80 ग्राम स्मैक संग 1 आरोपी पकड़ा…नगला तराई का रहने वाला है

टनकपुर मनिहारगोठ रेलवे अंडरपास के पास मुख्य सड़क पर पुलिस ने गिरपतार किया
देवभूमि टुडे
चंपावत/ टनकपुर। टनकपुर कोतवाली पुलिस ने एक व्यक्ति को स्मैक सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 4.80 ग्राम स्मैक बरामद हुई।
पुलिस मीडिया ग्रुप से मिली जानकारी के मुताबिक 24 मई को टनकपुर मनिहारगोठ रेलवे अंडरपास के पास मुख्य सड़क पर पुलिस की चेकिंग अभियान के दौरान एक व्यक्ति स्मैक संग धरा गया। आरोपी अजय राम (36) निवासी ग्राम नगला तराई जिला ऊधमसिंह नगर हाल निवासी वार्ड नंबर 6 टनकपुर के खिलाफ कोतवाली टनकपुर में NDPS अधिनियम की धारा 08/21 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक पूरन सिंह तोमर, हेड कांस्टेबल कमल कुमार, दिनेश कार्की, SOG क कांस्टेबल नासिर शामिल हैं।

error: Content is protected !!