मेधाओं का सम्मान…पुरस्कृत हुए छात्र-छात्राएं

लडवाल फाउंडेशन और सर्च समिति के तत्वावधान में फूंगर राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में हुआ स्वर्गीय दीपा जोशी स्मृति प्रतियोगिता सम्मान समारोह,
उत्तराखंड बोर्र्ड के मेरिट में आए विद्यार्थियों के अलावा सुलेख, पेंटिंग, सामान्य ज्ञान और चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत, शहीद शिरोमणि चिल्कोटी के पुत्र जनार्दन चिल्कोटी और 95 साल के बुजुर्ग रतन सिंह का भी हुआ सम्मान
देवभूमि टुडे
चंपावत। नगर पालिकाध्यक्ष प्रेमा पांडेय ने कहा कि छात्र-छात्राओं की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिस्पर्धात्मक वातावरण जरूरी है। 22 मई को लडवाल फाउंडेशन और सर्च समिति के तत्वावधान में स्वर्गीय दीपा जोशी स्मृति प्रतियोगिता सम्मान समारोह में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि ऐसे मंच प्रतिभाओं को निखारने में अहम है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सी हॉक के चेयरमैन नरेंद्र सिंह लडवाल ने कहा कि छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के साथ ही अपनी बहुमुखी प्रतिभाओं को निखारने के लिए खेल और अन्य गतिविधियों पर भी ध्यान देना चाहिए। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फूंगर में राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य डॉ. भुवन चंद्र जोशी और निर्मल पांडेय के संचालन में हुए कार्यक्रम में प्रदेश में बोर्ड परीक्षाओं में मेरिट में आए विद्यार्थियों के अलावा चित्रकला, सुलेख, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम तीन स्थानों पर रहे बच्चों को नकद पुरस्कार किया गया। शहीद शिरोमणि चिल्कोटी के पुत्र जनार्दन चिल्कोटी के अलावा बुजुर्ग रतन सिंह का भी सम्मान किया गया। 95 वर्ष के रतन सिंह इस उम्र में भी खुद अपने कार्य करते हैं। इसके अलावा फूंगर विद्यालय के सभी शिक्षकों को भी सम्मान से नवाजा गया। इससे पूर्व तमाम अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
स्वर्गीय दीपा जोशी की स्मृति में कार्यक्रम के मुख्य आयोजक केंद्र सरकार के अधिकारी रहे डॉ. शरद चंद्र जोशी ने बताया कि विविध प्रतियोगिताओं के जरिए बच्चों की प्रतिभाओं को निखारने का प्रयास किया जा रहा है। चंपावत के विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, भाजपा के वरिष्ठ नेता एडवोकेट शंकर दत्त पांडेय, प्रधानाचार्य राधेश्याम खर्कवाल, सेवानिवृत्त शिक्षाधिकारी लोकमणि पंत, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य महेंद्र सिंह बोरा, सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी जनार्दन चिल्कोटी, निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य सरिता बोहरा, अविकौन फिल्मस के निदेशक हरीश जोशी, इंडस नेशनल स्कूल की निदेशक गरिमा लडवाल, सभासद अनीता प्रहरी, भाजयुमो के जिलाध्यक्ष गौरव पांडेय, शिक्षक नीरज जोशी, चंचल सिंह, प्रकाश पुनेठा, पंकज, अमित, नवीन देव, दान सिंह महर, गोपाल सिंह महर, ललित देउपा, सुभाष तिवारी, अमरनाथ सिंह, त्रिलोचन जोशी, हरीश जोशी, शोभा जोशी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
इन बच्चों का हुआ सम्मान:
हाईस्कूल में उत्तराखंड में 10वें नंबर पर आई फूंगर की गीतांजलि पुजारी को 5 हजार रुपये, 92 प्रतिशत अंक लाने वाली गीता ठाकुर को 3 हजार रुपये दिए गए। इसके अलावा विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता, उप विजेताओं व तीसरे स्थान पर रहे विद्यार्थियों को क्रमशः3 हजार, 2 हजार व 1 हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया।
सुलेख प्रतियोगिता: मदन बोहरा, अंकिता जोशी और करन भट्ट।
पेंटिंग प्रतियोगिता: माही, खुशबू और हर्षित सिंह।
जीके (जूनियर): त्रिभुवन पुजारी, दीपांशु कुंवर और मोनिका बोहरा।
जीके (सीनियर): मानसी गुप्ता, अंशु भंडारी और तनुजा पांडेय।
चित्रकला (जूनियर): त्रिभुवन पुजारी, निशा जोशी और मानसी भंडारी।
चित्रकला सीनियर): गुंजन पांडेय, शिवानी पुजारी और चंद्रकला पुजारी।

error: Content is protected !!