7 साल पहले मंजूर रोड में शुरू हो काम…किया प्रदर्शन

धूनाघाट-बसौट मोटर मार्ग को लेकर चंपावत में ग्रामीणों ने डीएम को ज्ञापन सौंपा, 3.50 किलोमीटर सीधी चढ़ाई पार कर रोड तक पहुंचते हैं ग्रामीण, सड़क का काम जल्द शुरू नहीं होने पर फिर से आंदोलन की चेतावनी दी
देवभूमि टुडे
चंपावत/खेतीखान। काली कुमाऊं के शेर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित हर्षदेव ओली के क्षेत्र खेतीखान के पास के गांव बसौट के लोग सड़क के लिए तरस रहे हैं। 7 साल पहले स्वीकृत सड़क में अब भी काम शुरू नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने आज 22 मई को चंपावत कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। डीएम को ज्ञापन दे जल्द सड़क की अड़चन दूर कर निर्माण की मांग की गई है। सड़क का काम जल्द शुरू नहीं होने पर फिर से आंदोलन की चेतावनी दी गई है।
राज्य योजना के अंतर्गत स्वीकृत धूनाघाट-बसौट मोटर मार्ग में काम शुरू करने की मांग को लेकर बसौट गांव के लोगों ने करीब 35 किलोमीटर दूर चंपावत कलक्ट्रेट पहुंच अपनी पीड़ा रखी। कहा कि वन अनापत्ति दूर होने के बाद 77 पेड़ों का छपान भी हो चुका था, लेकिन फिर भी आगे का काम रूका हुआ है। ग्रामीण चंदन सिंह बोहरा का कहना है कि रोड नहीं होने से गांव के लोग करीब 3.50 किलोमीटर सीधी चढ़ाई पार कर रोड तक पहुंचने को मजबूर हैं। ना केवल लोगों को दुश्वारी हो रही है, बल्कि क्षेत्र का विकास भी प्रभावित हो रहा है। बलवंत सिंह बोहरा, अमर सिंह, दान सिंह, कलावती, चतुर सिंह, प्रेम बल्लभ, कमला देवी, डूंगर सिंह सहित तमाम ग्रामीण शामिल थे। लोक निर्माण विभाग चंपावत खंड के अधिशासी अभियंता मोहन चंद्र पलड़िया का कहना है कि रोड की अड़चन को दूर कर जल्द काम शुरू कराया जाएगा।

error: Content is protected !!