दानवीर नरेंद्र लडवाल…मिला दानवीर सम्मान

2023 में रेडक्रॉस सोसाइटी को दी थी 51 हजार रुपये की सहयोग राशि
2023 में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने 2023 में घोषित किया था दानवीर सम्मान
19 मई 2025 में DM नवनीत पांडे ने किया सम्मान
देवभूमि टुडे
चंपावत। लडवाल फाउंडेशन के चेयरमैन नरेंद्र सिंह लडवाल को दानवीर सम्मान से नवाजा गया। गवर्नर लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह ने 23 जून 2023 को नरेंद्र सिंह लडवाल को भारतीय रेडक्रॉस समिति को दिए योगदान के लिए ये सम्मान दिया था।
19 मई को उन्हें ये सम्मान पत्र रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमैन राजेंद्र गहतोड़ी की मौजूदगी में सोसायटी के अध्यक्ष DM नवनीत पांडे ने चंपावत में दिया। इस मौके पर उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया गया। लडवाल फाउंडेशन के चेयरमैन नरेंद्र सिंह लडवाल ने वर्ष 2023 में रेडक्रॉस सोसायटी को 51 हजार रुपये की सहयोग राशि दी थी।

error: Content is protected !!