शराब पीकर हुड़दंग मचा रहे थे 4 युवक…चालान

टनकपुर कोतवाली ने पुलिस एक्ट में की करवाई
आरोपी युवको ने हुड़दंग का वीडियो खुद ही फेसबुक में शेयर भी किया

देवभमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। टनकपुर क्षेत्र में सार्वजनिक स्थान पर शराब के नशे में हुड़दंग मचाने वाले चार युवकों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है। आरोपी नशेड़ी युवको ने हुड़दंग का वीडियो खुद ही फेसबुक में शेयर भी किया था।
टनकपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रेलवे स्टेशन टनकपुर के पास शनिवार रात चार युवक ने शराब के नशे में धुत्त होकर वाहन की छत में चढ़कर डांस कर हुड़दंग मचा रहे थे। इन नशेड़ी युवकों ने बाद में खुद ही हुड़दंग का वीडियो बनाकर फेसबुक के माध्यम से शेयर भी किया। मामले का संज्ञान लेते हुए कोतवाली पुलिस ने जिले में चलाए जा रहे ऑपरेशन मर्यादा के तहत घटना का संज्ञान लेते हुए चारों युवकों को साइबर सेल, सर्विलांस की मदद से ट्रेस कर पुलिस एक्ट की धारा 81 के अंतर्गत चालानी कार्रवाई की गई।

हुड़दंग मचाने वाले नशेड़ी आरोपी: अंकुर राठौर निवासी वार्ड नंबर 9 टनकपुर, गौरव सक्सेना निवासी वार्ड नंबर 5 टनकपुर, कपिल पाल निवासी घसियारा मंडी टनकपुर और अंकित टम्टा निवासी गलचौड़ा लोहाघाट,

error: Content is protected !!