

चंपावत जिले के सुल्ला और चैकुनीबोरा में अंधड़ की मार
पड़ोस में रह रहा प्रभावित व्यक्ति का परिवार
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। शनिवार की देर शाम तेज हवा और अंधड़ से चंपावत जिले के कई हिस्सों में नुकसान हुआ है। चंपावत और लोहाघाट के ग्रामीण क्षेत्र में मकानों को नुकसान पहुंचा है।
चंपावत के चैकुनीबोरा ग्राम पंचायत में रामी राम का घर और गौशाला आंधी तूफान में उड़ गई। अंधड़ से काफी घरेलू सामान भी बर्बाद हुआ है। अलबत्ता बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया। ग्राम पंचायत के प्रशासक मनोज बोहरा ने बताया कि आंधी तूफान से हुए नुकसान की जानकारी प्रशासन को दी गई है। रामी राम की कमजोर आर्थिक स्थिति के चलते जल्द से जल्द मुआवजा देने का आग्रह किया गया है।
उधर लोहाघाट के सुल्ला गांव के भूपेंद्र राम के मकान ही टीन की छत आंधी तूफान से उड़ गई है। प्रभावित व्यक्ति का परिवार पड़ोस में रह रहा है। अलबत्ता कोई जनहानि और पशुहानि नहीं हुई है।




