उप खनिज भंडारण से सहमे ग्रामीण…बरसात में खतरे का अंदेशा जताया

टनकपुर ज्ञानखेड़ा के ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा समाधान की मांग की
बरसात में पानी के बहाव में रूकावट पैदा होने की आशंका
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। उप खनिज भंडारण से बरसात में पानी के बहाव में अवरोध की आशंका को लेकर टनकपुर ज्ञानखेड़ा के ग्रामीण चिंतित हैं। परेशान ग्रामीणों ने आज 17 मई को उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप बरसाती पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था करने की मांग की है।
टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग से लगे ज्ञानखेड़ा गांव में उप खनिज भंडारण होने से ग्रामीण सहमे हुए हैं। ग्रामीणों ने बरसात के दौरान पानी के बहाव में रूकावट पैदा होने की आशंका जताई है। ग्रामीणों ने SDM आकाश जोशी को ज्ञापन सौंप बरसाती पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था करने की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि बरसात में पानी की निकासी नहीं होने से घरों में जल भराव का खतरा हो सकता है। ज्ञापन देने वालों में ज्ञानखेड़ा ग्राम पंचायत के प्रशासक नरी राम, इंदर सिंह भंडारी, ईश्वर त्रिपाठी, पंकज उप्रेती, हरिओम सेठी, दीपक पचौली, सतीश उप्रेती आदि शामिल थे।

error: Content is protected !!