Ambulance का Accident…NH पर पलटा

आपात सेवा 108 का एंबुलेंस ओवरटेक करते वक्त ककरालीगेट में दुर्घटनाग्रस्त हुआ
मरीज को हल्द्वानी छोड़ पिथौरागढ़ लौट रहा था एंबुलेंस

देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर ककरालीगेट के पास एक वाहन से टकराकर आपात सेवा 108 की एंबुलेंस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। एंबुलेंस पलटने से कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। एंबुलेंस में चालक एवं फार्मासिस्ट सवार थे। अलबत्ता बड़ा हादसा होने से टल गया।
जानकारी के मुताबिक 17 मई की पूर्वान्ह राष्ट्रीय राजमार्ग पर ककरालीगेट के पास एक मरीज को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल छोड़कर एंबुलेंस (यूके 07 जीए 3216) पिथौरागढ़ जा रही थी। इसी दौरान ककरालीगेट के पास ओवरटेक करते कैंटर (यूके 03 सीए 9008) से टकराकर एंबुलेंस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। एम्बुलेंस में सवार चालक गणेश भट्ट (52) निवासी मंजिल कांडा पिथौरागढ़ और फार्मासिस्ट भूपेंद्र जोशी बाल-बाल बच गए। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस को सड़क से हटा यातायात को सुचारू किया।

error: Content is protected !!