CM को बताएंगे मन की बात…सभासदों ने मुलाकात के लिए मांगा समय

टनकपुर नगरपालिका के 7 सदस्यों ने भेजा खत
बोर्ड के गठन के 3 माह बाद भी विकास कार्य शुरू नहीं होने का लगाया आरोप
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। नगर पालिका के सभासद मुख्यमंत्री से अपने मन की बात कहना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने CM से वक्त मांगा है। 16 मई को टनकपुर आए मुख्यमंत्री को ज्ञापन दे सभासदों ने ये आग्रह किया है।
सभासदों का कहना है कि नगरपालिका के बोर्ड के गठन को 3 माह से अधिक का समय हो चुका है, लेकिन नगर में विकास कार्य ठप हैं। नगर पालिका द्वारा किसी तरह का कोई भी कार्य नहीं किया जा रहा है। अधिकांश सभासदों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। नगर पालिका की व्यवस्था पूरी तरह से छिन्न-भिन्न हो चुकी है। नगर पालिका की स्थिति बेहद दयनीय हो चुकी है।
पालिका के मौजूदा हालातों के मद्देनजर सभासदों ने मुख्यमंत्री से अपनी बात रखने को समय मांगा है। कहा कि सभासदों को देहरादून, खटीमा या टनकपुर में 30 मिनट का समय दिया जाए, ताकि वे मुख्यमंत्री को टनकपुर नगर क्षेत्र की समस्याओं और दिक्कतों को बता सके। 11 वार्ड वाली टनकपुर पालिका के 7 सदस्यों दिनेश कुमार, चर्चित शर्मा, वकील अहमद, दिलदार अली, सब्या बाल्मीकि, वर्षा शर्मा और हसीब अहमद के हस्ताक्षर हैं।

error: Content is protected !!