

चंपावत में तिरंगा यात्रा में उमड़े हजारों लोग
छात्र-छात्राएं, पूर्व फौजी, व्यापारी, राजनीतिक दल और सामाजिक संगठन के लोग
देवभूमि टुडे
चंपावत। ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी के बाद आज 16 मई को चंपावत जिले में तिरंगा शौर्य यात्रा निकाली गई। इस मौके पर तिरंगा शौर्य यात्रा के जरिए भारतीय सेना का आभार जताने के साथ लोगों की एकजुटता का प्रदर्शन किया गया। यात्रा का आगाज जीजीआईसी से शुरू यात्रा खटकना पुल तक होते हुए वापस रोडवेज स्टेशन तक निकली। इस यात्रा के जरिए सेना और सैनिकों के प्रति सम्मान और लोगों में देशभक्ति का भाव प्रकट किया गया।
भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद सामंत, उत्तराखंड वन एवं पर्यावरण सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष श्याम नारायण पांडेय, हिंदू जागरण मंच के वरिष्ठ नेता चंद्रकिशोर बोहरा, एडवोकेट मोहित पांडेय सहित तमाम लोगों ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता ने सेना के पराक्रम के साथ देश को गौरवांवित किया है। पूरा देश एकजुट है। आतंकवाद और पाकिस्तान की ना-पाक करतूत का मुंह तोड़ जवाब देने के लिए हर नागरिक मुट्ठी की तरह एक है। रैली में कई सरकारी और निजी स्कूलों के छात्र-छात्राएं, एनसीसी के छात्र, पूर्व फौजी, व्यापारी, राजनीतिक दल और सामाजिक संगठन के लोग शामिल थे। 17 मई को लोहाघाट में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी।
यात्रा में नगर पालिकाध्यक्ष प्रेमा पांडेय, सभासद प्रेमा चिल्कोटी, बाराकोट क्षेत्र पंचायत की प्रशासक विनीता फर्त्याल, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, एडवोकेट शंकर दत्त पांडेय, पूर्व ब्लॉक प्रमुख बहादुर सिंह फर्त्याल, प्रकाश पांडेय, हरगोविंद बोहरा, महेश जोशी, जनार्दन चिल्कोटी, सुंदर सिंह बोहरा, सुनील पुनेठा, सनी वर्मा, सूरज प्रहरी, रोहित बिष्ट, विकास साह, विक्की चौधरी, हरीश सक्टा, कर्नल रिटायर्ड भवानी दत्त जोशी, सुंदर सिंह देव, कैलाश अधिकारी, आनंद अधिकारी, लक्ष्मण सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे। 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों ने 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक की क्रूरतम तरीके से हत्या कर दी थी। जिसके जवाब में 6-7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारतीय सेना ने पाकिस्तान प्रायोजित आतकंवाद के 9 ठिकानों को तबाह कर मुंहतोड़ जवाब दिया था।










