NH पर खाई में लुढ़का वाहन…दिल्ली निवासी ड्राइवर की मौत

टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर अमरूबैंड के पास हुआ हादसा
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर अमरूबैंड के पास बृहस्पतिवार शाम एक वाहन खाई में लुढ़क गया। हादसे में चालक की मौत हो गई।
जिला आपदा परिचालन केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक 15 मई की शाम को चंपावत की ओर आ रहा एक वाहन (DL1 LAM 824) NH पर अमरूबैंड के पास खाई में लुढ़क गया। वाहन में चालक अकेला था। आननफानन में चालक आदेश (33) पुत्र सुरेश निवासी करवालपुर दिल्ली को टनकपुर उप जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस मृतक के परिजनों से संपर्क कर रही है। कल 16 मई को पोस्टमार्टम होगा। वाहन दुर्घटना की वजह का अभी पता नहीं चल सका है।

error: Content is protected !!