

बूंद बूंद पानी को तरसे थ्वालखेड़ा के ग्रामीण
पेयजल आपूर्ति सुचारू करने की मांग को लेकर जल संस्थान के अधिकारियों को सौपा ज्ञापन
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। टनकपुर के पास के थ्वालखेड़ा गांव के लोग पेयजल किल्लत से जूझ रहे हैं। नाराज ग्रामीणों ने पेयजल आपूर्ति सुचारू करने की मांग को लेकर जल संस्थान के सहायक अभियंता को संबोधित ज्ञापन सौपा।
पेयजल आपूर्ति बाधित होने से गुस्साए थवालखेड़ा और खेतखेड़ा के ग्रामीण 14 मई को जल संस्थान कार्यालय पहुंचे। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कई दिनों से क्षेत्र के काफी ग्रामीण बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। गर्मी की तपिश के बीच जल स्तर कम होने से हैंडपंप भी पानी नहीं मिल पा रहा है। इसके चलते यहां के लोग दूरदराज से पानी ढोने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने जल्द पेयजल आपूर्ति सुचारू नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। ज्ञापन देने वालों में पूर्व ग्राम प्रधान सुंदर सिंह बोहरा, बृजमोहन जोशी, शंकर सिंह महर, माया महर, बिशन सिंह, सूरज सिंह, हीरा देवी आदि शामिल थे।


