

लोहाघाट पहुंचे उत्तराखंड के वरिष्ठ नागरिक परिषद के उपाध्यक्ष नवीन वर्मा से वरिष्ठ नागरिकों ने की मांग
व्यापारियों ने लोहाघाट में व्यापार संघ भवन निर्माण की मांग की
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों ने बुजुर्गों की सुविधाओं के विस्तार और बेहतर क्रियांवयन पर जोर दिया है। लोहाघाट पहुंचे वरिष्ठ नागरिक परिषद के उपाध्यक्ष और उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा को ज्ञापन दे बैंक, कोषागार, अस्पताल सहित कई अन्य कार्यालयों में वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग से काउंटर बनाए जाने की मांग की।
नगर पालिका सभागार में पालिकाध्यक्ष गोविंद वर्मा की अध्यक्षता एवं भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष गिरीश कुंवर के संचालन में हुए कार्यक्रम में व्यापारियों की समस्याओं पर चर्चा की गई। व्यापार संघ अध्यक्ष मनीष जुकरिया के नेतृत्व में व्यापारियों ने लोहाघाट में व्यापार संघ भवन निर्माण की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा। चेयरमैन ने भी नगर की कई समस्याओं को उठाया। उपाध्यक्ष वर्मा ने समस्याओं को प्राथमिकता के साथ हल करने का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष निर्मल माहरा, सुभाष बगौली, वरिष्ठ नेता सतीश पांडेय, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सचिन जोशी, राज्य आंदोलनकारी राजू गड़कोटी, उपाध्यक्ष दिनेश सुतेड़ी, व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष भैरव दत्त राय, महासचिव विवेक ओली, टीका देव खर्कवाल, कीर्ति बगौली, गोविंद बोहरा, हेम पुनेठा, आशु वर्मा आदि मौजूद थे।


